पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ जिला कोंडागांव का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

प्रादेशिक मुख्य समाचार
रायपुर / कोण्डागांव. पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ आज छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे तेजी से उभरता हुआ महासंघ है, लगातार जिलेवार संगठन को मजबूत करने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव बस्तर संभाग के सातों जिले में संघठन को मजबूत करने में लगे हुऐ हैं और पत्रकार तेजी से इस संगठन में शामिल भी हो रहे हैं। इसी क्रम में बस्तर के कोंडागांव जिले के पत्रकार लगातार पिछले एक वर्ष से श्री यादव के अच्छे नेतृत्व के चलते उनसे जुड़े रहे सुनील यादव अपने प्रदेश टीम के साथ निरंतर पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ पंजीयन 11398 में कार्य कर रहे हैं जिसे देखते हुए कोंडागांव जिले के पत्रकारों ने इस संगठन में अपनी सदस्यता ली और कोंडागांव जिले मे दिनांक 7 मई दिन रविवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमे सैकड़ों पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम समस्त प्रदेश के पत्रकारों के अधिकार एवं उनकी सुरक्षा तथा पत्रकारिता के स्तर को जमीनी हकीकत तक बनाए रखने हेतु कार्य कर रहे हैं, जब भी किसी पत्रकार के ऊपर कोई विपत्ति आती है तो अक्सर वह अपने आप को अकेला ही पाता है आज पत्रकारिता में यदि कोई पत्रकार सच को सामने लाना चाहता है तो उनके खिलाफ कोई भी झूठी कहानी बुनकर कार्यवाही कर दी जाती है और उस पत्रकार की आवाज कार्यवाहियों के बीच दफन कर दिया जाता है, ऐसे हालातों में संगठन उस आरोप के सिरे तक पहुंच कर यह पता लगाएगी की उस पत्रकार के ऊपर लगाए गए आरोप सही है या नहीं यदि वह गलत है तो निश्चित ही कार्यवाही के योग्य है और यदि बेकसूर होते हुए भी आरोप लगाया पाया जाता है तो यह संगठन उस पत्रकार के साथ एक परिवार की तरह खड़ा रहेगा। हमारा पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ समस्त पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा संगठन के माध्यम से आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पत्रकार साथियों के लिए भी हमने एक पहल करने का प्रयास करते हुए पत्रकार सहायता निधि का प्रदान किए जाने का प्रावधान रखा है। हम छत्तीसगढ़ राज्य में संगठन को मजबूत कर पत्रकारों को एकजुट कर रहे हैं जिसका परिणाम भी देखा जा सकता है कि कैसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकार इस संगठन में बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। कोंडागांव जिले में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए जिला संरक्षक ककसाड़ मासिक पत्रिका के संपादक राजाराम त्रिपाठी ने भी जिला कोंडागांव का संरक्षक पद ग्रहण कर शपथ ली उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को कहा कि पत्रकार वह व्यक्ति हैं जो हम आम जनों के लिए दूरदराज क्षेत्र में जाकर खबर लेकर आता है जिसमें उस पत्रकार को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है तथा आम जनों के अधिकारों की बातों को समस्त जनता के सामने लाता है इसके पश्चात श्री त्रिपाठी ने अपने मासिक पत्रिका ककसाड़ का प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा विमोचन कराया गया। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक विश्व प्रकाश शर्मा द्वारा संगठन की गरिमा बनाए रखने तथा विस्तार को लेकर अपने सारगर्भित सब्दों से संबोधित किया गया तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव द्वारा भी संगठन से जुड़ी महिला पत्रकारों के संरक्षण एवं संगठन से जुड़ी आवश्यक गतिविधियों पर रोशनी डाली गई। इस अवसर पर बालोद जिला अध्यक्ष बोधन भट्ट के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे तथा नारायणपुर जिला अध्यक्ष विक्रम हलदार के साथ पत्रकार शामिल थे, कोंडागांव जिला के समस्त पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष शपथ ग्रहण किया तत पश्चात प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने कोण्डागांव जिला कार्यालय उद्घाटन किया इस मौके पर प्रदेश संरक्षक विश्व प्रकाश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश सदस्य वली अहमद आजाद,बस्तर संभाग के उपाध्यक्ष प्रोनीत दत्ता, कोंडागांव जिला अध्यक्ष सुनील यादव,उपाध्यक्ष संतोष मरकाम, महासचिव मिलन राय,कोषाध्यक्ष पंकज द्विवेदी,सचिव फागू यादव के साथ रायपुर शहर अध्यक्ष श्रीमती सीमा दुबे,रायपुर सदस्य रानी कन्नोजे,मुख्य रूप से उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *