लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ जिससे दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया है. बता दें कि इस मैच में टॉस के वक्त धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर अपने आखिरी IPL वाले सवाल का जवाब दिया और जो बातें की है उसने सुर्खियां बटोर ली है. मैच में धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. इसी दौरान टॉस के समय प्रेज़ेंटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से कहा कि आप अपने लास्ट आईपीएल (IPL) सीज़न को एंजॉय कर रहे हैं ना? इस पर धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा कि “ये मेरा लास्ट आईपीएल सीज़न है ऐसा आप कह रहे हैं, मैं नहीं.”
अब धोनी द्वारा दिए गए जबाव पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रिएक्ट किया है. सहवाग ने Cricbuzz के साथ बात करते हुए इसपर अपनी राय दी है और कहा है कि यदि यह उनका आखिरी आईपीएल नहीं हैं तो उसने इस तरह के सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं. उन्हें इस सभी सवालों को नकार देना चाहिए.’
सहवाग ने कहा कि, ‘यह खिलाड़ी का कॉल होना चाहिए. भले ही यह किसी भी खिलाड़ी का आखिरी आईपीएल हो, यह उसका फैसला है. इस तरह के सवाल क्यों पूछे जाते हैं मैं इसके खिलाफ हूं’.
पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि, ‘मेरी समझ में नहीं आता है कि ऐसे सवाल क्यों आ रहे हैं, धोनी को जब लगेगा कि उनका आखिरी IPL हैं तो वह इससे अलग हो जाएंगे. धोनी खुद ही बता देंगे’. बता दें कि जब से आईपीएल 2023 का आगाज हुआ है, तब से फैन्स और क्रिकेट पंडित बात-बात पर धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर अपनी राय देने लग जाते रहे हैं.