सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
रायपुर, ग्राम टेकारी स्थित परसूलीडीह में श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर निकट राम कुटीर में आज प्रथम स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम श्री सिद्धेश्वर सेवा समिति के द्वारा मनाया गया.
जिसमे दिन भर भोग भंडारा पूजा रुद्र अभिषेक,सुंदरकांड, महाआरती का आयोजन हुआ स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया दिनभर के कार्यक्रम के बाद रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में संध्या भजन का आयोजन भी होना बताया गया फिरहाल पूरे दिनभर मंदिर में लोगो कस तांता लगा रहा जिससे मंदिर स्थल पूरा भक्तिमय रहा।