बिस्किट फैक्ट्री में लगी भीषण आग,करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान
पत्थलगांव. शहर के रायगढ़ रोड मार्ग स्थित ओम बिस्कुट फैक्टरी में आज बुधवार को भीषण आग लग गई है। आग की लपटें इतनी तेज रही कि मौजूद लोगों में अफरातफरी मची हुई थी।आग लगने की वजह से कितना नुकसान हुए है इसका कोई स्पष्ट आंकलन करना मुश्किल है। वहीं जांच के बाद ही आग लगने का सही कारण पता चलेगा।आग लगने की जानकारी जैसे ही नगर में पता चली लोगों की भारी भीड़ लग गई। फैक्ट्री में रखे कीमती सामानों को लोगो द्वारा बाहर निकाला जा रहा था और जेसीबी की सहायता से दीवारों को तोड़ा जा रहा था। ताकि कुछ समानों को बचाया जा सके।फैक्टरी के कर्मचारी एवम अन्य लोग भारी संख्या में आग बुझाने के काम मे लगे हुए थे।टैंकर और पाइप लाइन से किसी तरह आग पर काबू पाए जाने की कोशिश लगातार जारी रही रही। फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि बाहर केवल धुवां ही दिखाई पड़ रहा था। आग की लपटें लगातार बढ़ती नजर आ रही थी। बढ़ते आग को देखते हुए नगर पंचायत की अग्निशमन की वाहन बुलाई गई । आसपास आग न फैले इसकी तैयारी में प्रशासन तैनात रहा।वहीं मौके पर एसडीएम रामशिला लाल, एसडीओपी हरीश पाटिल,थाना प्रभारी भास्कर शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं एसडीएम रामशिला लाल ने बताया कि कर्मचारियों का कहना है बिस्किट आग एवं भट्टी से ही पकता है जिसकी वजह से चिंगारी पास रखे कन्वेयर में पहुंचने पर अचानक चिंगारी के माध्यम से कनवेयर तेल से लिपटा हुआ था। जहां देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। वहीं फूड प्रोडक्ट्स के आइटम मैदा समेत अन्य आइटम रखे हुए थे। वहीं पास में कार्टून वगैरह भी रखे हुए थे जिनमें आग तेजी से पकड़ने की वजह से देखते ही देखते आग फैलने लगी। सामानों को बाहर निकालने और आग बुझाने में भी जनता का पूर्ण सहयोग रहा।