बिजली, नौकरी और ज्यादा पैसा, लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान सरकार के बड़े ऐलान

प्रादेशिक मुख्य समाचार

राजस्थान सरकार ने गुरुवार को बजट पेश किया। भजनलाल शर्मा सरकार का पहला लेखानुदान (अंतरिम बजट) पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई बड़े ऐलान किए। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आए इस बजट में सरकार ने मुफ्त बिजली, नल से पानी, पेंशन में इजाफा और बंपर सरकारी नौकरियों का ऐलान करके युवाओं, किसानों और महिलाओं को साधने की पूरी कोशिश की।

5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली की सौगात देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 5 लाख घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे उन्हें प्रतिमाह 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली मिल सकेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *