चेन्नई, मथीशा पथिराना (15/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद डेवन कॉनवे की 44 रन की पारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से मात दी।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा।
चेन्नई ने यह लक्ष्य 17.4 ओवर में हासिल कर लिया।