अगले सप्ताह धनतेरस का त्योहार है। इस मौके पर गोल्ड की खरीदारी को शुभ माना जाता है। वैसे तो ज्यादातर लोग इस दिन फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं। हालांकि, बीते कुछ साल में डिजिटल गोल्ड की भी डिमांड बढ़ी है। डिजिटली आप गोल्ड में निवेश कर सरकार से ब्याज भी कमा सकते हैं। इसके लिए गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) आदि के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं। आज हम आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के बारे में बताएंगे। इस स्कीम में निवेश पर आपको गोल्ड की सिक्योरिटी और प्योरिटी मिलेगी बल्कि सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाएगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
दरअसल, केंद्र सरकार ने 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना शुरू की थी। यह गोल्ड एक निवेश है, जिस पर ब्याज मिलता है। केंद्र सरकार समय-समय पर आम लोगों को इस स्कीम में निवेश करने का मौका देती है। इसके तहत आप एक ग्राम से 4 किलो तक सोने की खरीदारी कर सकते हैं। इसकी कीमत रिजर्व बैंक तय करता है। आमतौर पर इस गोल्ड की कीमत सामान्य बाजार के मुकाबले सस्ती होती है। अगर डिजिटल मोड से पेमेंट करते हैं तो 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलता है। इस गोल्ड को बैंकों, डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल), एनएसई और बीएसई जैसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं।
ब्याज: यह बॉन्ड आठ साल की अवधि के लिए होते हैं। मतलब मैच्योरिटी आठ साल की अवधि में होती है। हालांकि, 5वें, 6वें और 7वें साल में बाहर निकलने के विकल्प उपलब्ध होते हैं। सरकार ने निवेश पर 2.50 फीसदी सालाना ब्याज तय किया है। ब्याज का भुगतान अर्ध-वार्षिक अंतराल में किया जाता है।