हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से उम्मीदवारों के नामों पर मंजूरी दी है। इनमें देहरा से होशियार सिंह चम्बयाल, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर शामिल हैं।
इस सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी।