अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को पुलिस ने किया माफिया घोषित

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

प्रयागराज. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड के बाद अतीक के करीबियों पर पुलिस और एसटीएफ का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में बीते एक महीने से फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिया घोषित कर दिया है. पुलिस के द्वारा लिखी गई एफआईआर में यह लिखा गया हैं कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी 5 लाख के इनामी साबिर को शाइस्ता के साथ रहने वाला शूटर बताया गया हैं. पुलिस ने असद के दोस्त आतिन जफर, जिसके घर शाइस्ता रुकी थी, के घर छापेमारी के बाद के बाद ही 2 मई को धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने अपने ही थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. 2 मई को असद की गिरफ्तारी के बाद लिखी गई एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया गया है. इसी कॉपी में यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन व उनके शूटरों को आतिन ने पनाह दिया था.

बता दें कि पुलिस शाइस्ता और शूटर शाबिर को पहचान न सके इसके लिए दोनों भेष बदलकर कब्रिस्तान पहुंचे थे. यह बड़ा खुलासा पुलिस ने असद के दोस्त अतिन जफर से पूछताछ करने के बाद किया है. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस ने शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर धरपकड़ और तेज कर दी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *