बाढ़ग्रस्त लोगों व आदिवासियों की सहायता के काम में शासन-प्रशासन की उदासीनता पर नाराज़गी जताई पूर्व मंत्री गागड़ा ने

छत्तीसगढ़ मुख्य समाचार

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने प्रदेश में लगातार बारिश के चलते बस्तर संभाग समेत प्रदेश के दीग़र इलाकों में बाढ़ के हालात निर्मित होने पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन की ढुलमुल व्यवस्था पर निशाना साधा है। श्री गागड़ा ने कहा कि बस्तर संभाग के कई इलाके बाढ़ के चलते टापू बन गए हैं। प्रदेश सरकार इन बाढ़ग्रस्त इलाकों की कोई सुध नहीं ले रही है।
पूर्व मंत्री श्री गागड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार की आपदा प्रबंधन में विफलता के चलते आदिवासियों के सामने रहने-खाने का गंभीर संकट पैदा हो गया है और वे बाढ़ से घिरे हुए जीवन की लड़ाई लड़ने को मज़बूर हैं। उनके सामने अब खाने तक के लाले पड़ गए हैं और प्रदेश सरकार सियासी नौटंकियों व शराब बेचने में इतनी तल्लीन है कि उसे इन आदिवासियों की तक़लीफ़ दूर करने की सुध ही नहीं रह गई है। बाढ़ के चलते बस्तर के आदिवासी किसानों की पूरी फसल डूबकर तबाह हो गई है। श्री गागड़ा ने ऐसे विकट हालात में बाढ़ग्रस्त लोगों व आदिवासियों की सहायता के काम में शासन-प्रशासन की उदासीनता पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे पहली प्रथमिकता बाढ़ग्रस्त लोगों की सहायता करना होनी चाहिए। प्रदेश सरकार को इन बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए भरपेट भोजन व अनाज के साथ पर्याप्त मुआवजा देने की तत्काल घोषणा करनी चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *