विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की दिनांक 21 जून,2020 को जारी रिपोर्ट 153 से पता चलता है कि अधिक जनसंख्या घनत्व के बावजूद भारत प्रति लाख आबादी पर कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे कम मामलों वाले देशों में से एक है। भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर कोरोना से संक्रमण के मामले 30.04 हैं जबकि वैश्विक औसत इसके तीन गुणा से अधिक114.67 है। अमेरिका में प्रति लाख जनसंख्या पर 671.24 मामले हैं जबकि जर्मनी,स्पेन और ब्राजील के लिए यह आंकड़ा क्रमशः 583.88,526.22 और 489.42 है।
इस प्रकार यह निम्न आंकड़ा कोविड-19 के निवारण, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार केसिलसिलेवार और अत्यधिक सक्रिय तरीका अपनाने का प्रमाण है।
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001JVC1.jpg
अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2,37,195 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 केकुल 9,440रोगियों को ठीक किया गया है। कोविड-19 रोगियों के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की दर बढ़कर 55.77% हो गई है।
अभी कोविड-19 के कुल 1,74,387सक्रिय मामले हैं और सभी का गहन चिकित्सकीय देखरेख में इलाज चल रहा है। इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा जिसे नीचे दिए गए ग्राफ में साफ तौर पर देखा जा सकता है। आज ठीक हो चुके मरीजों की संख्या इस बीमारी के सक्रिय रोगियों की संख्या को पार कर गई है और यह 62,808अधिक है।
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image002JPHJ.jpg
कोविड-19 से संक्रमित लोगों के परीक्षण के लिए जरूरी सुविधाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 723 कर दी गई है और निजी प्रयोगशालाओं को बढ़ाकर 262 कर दिया गया है जो कुल मिलकर 985 तक पहंच गई है। इनका विवरण इस प्रकार है:
वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 549 (सरकारी: 354 + निजी: 195)
ट्रूनैट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 359 (सरकारी: 341 + निजी: 18)
सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 77 (सरकारी: 28 + निजी: 49)
प्रति दिन परीक्षण किए जा रहे नमूनों की कुल संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 1,43,267 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 69,50,493 है।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों, दिशा-निर्देशों एवं परामर्शों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए कृपया नियमित रूप सेhttps://www.mohfw.gov.in/और@MoHFW_INDIA देखें।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्य सवाल ncov2019@gov.in एवं @CovidIndiaSevaपर भेजे जा सकते हैं।
कोविड-19 को लेकर यदि कोई सवाल हो तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची भी https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdfपर उपलब्ध है।