प्रविष्टि के बारे में भी रू-ब-रू हुए। उन्होंने स्थानीय बठेनापारा वार्ड स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के वेयरहाउस कॉर्पोरेशन का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। कलेक्टर ने इस दौरान किसान का पंजीयन, राजस्व अधिकारी द्वारा पंजीयन का सत्यापन, धान के टोकन जारी करना और धान खरीदी का तिथि-निर्धारण करना, उसके बाद समिति में वजन कर उसकी ऑनलाइन प्रविष्टि करना, मानक एवं अमानक धान का निर्धारण करना, धान की आर्द्रता का प्रतिशत निकालना, तदुपरांत तौल करना और बोरों में भरना, डी.ओ. जारी करना, फिर धान को राइस मिलों में परिवहन करना, धान का चावल बनने के बाद नॉन के वेयर हाउस में उसका भण्डारण करना आदि की जानकारी ली। इसके अलावा उनका रखरखाव तथा प्रक्रियाओं के बारे में कलेक्टर रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने मौसम को देखते हुए समितियों में भण्डारित धान को कैप कव्हर से ढंकने तथा उनका समुचित रखरखाव के लिए भी नोडल अधिकारी, सहकारी बैंक को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला विपणन अधिकारी, खाद्य अधिकारी सहित वेयर हाउस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।