युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने थाने में कराई भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत

प्रादेशिक

देश के दो पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी एवं स्व. श्री जवाहरलाल नेहरू जी एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा ट्वीटर में लिखी गई अपमानजनक एवं अभ्रद टिप्पणी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है| सिविल लाइन csp को दी गई शिकायत में राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम ने कहा कि एक तरफ जहा देश कोरोना वायरस जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ रहा है एवं सभी पार्टियां मिलकर इस गंभीर बीमारी से लड़ रही है|जो कि उनकी आदत के शुमार है| ट्वीटर के माध्यम से प्रवक्ता संबित ने कांग्रेस के खिलाफ एवं देश के पूर्व सम्मानित प्रधानमंत्रियों के खिलाफ गलत टिप्पणी की है|
ऐसे कृत्य करने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए|युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम ने IPC की धारा 499 एवं धारा 500 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *