कोरबा : कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को जली हुई हालत में मिली महिला सुषमा खुसरो की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि मृतका के पति अभिनेक लदेर ने ही वैवाहिक विवाद के चलते हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक रामाकछार (थाना पाली) निवासी सुषमा खुसरो की शादी आर्य समाज, बिलासपुर में छुईयापारा निवासी अभिनेक लदेर से हुई थी. दोनों गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोरबा में किराये पर रह रहे थे. 22 जुलाई को सुबह पति-पत्नी के बीच फिल्म देखने की बात को लेकर विवाद हुआ. पति के मुताबिक वह 11 बजे बैंक चला गया और दोपहर 3 बजे लौटने पर घर के अंदर से धुआं निकलता देखा. अंदर घुसने पर पत्नी की जली हुई लाश मिली.
शुरुआती जांच में पुलिस ने मर्ग कायम किया था. लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में साफ हुआ कि महिला की हत्या कर शव को जलाया गया है. इसके बाद मामला अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या (धारा 103(1) बीएनएस) के तहत दर्ज किया गया.
कोरबा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पांच टीमों ने सबूत इकठ्ठा, 65 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पति अभिनेक लदेर को हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली.
अभिनेक ने बताया कि पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. घटना के दिन गुस्से में आकर उसने सुषमा की चुनरी से मुंह बांधा और तकिये से मुंह-नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को जलाकर खुदकुशी का रुप देने का प्रयास किया.
दोनों पति-पत्नी पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे और पारिवारिक तनाव, विशेषकर बच्चों को लेकर, विवाद की जड़ थी. आरोपी तीन महीने से हत्या की योजना बना रहा था.
आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है. पुलिस मामले की जांच में मिली इस कामयाबी में थाना प्रभारी प्रमोद, एसआई दुर्गेश, विमलेश, श्याम सिंह, अनिता, जितेंद्र, योगेश, संदीप, संजय, शेख, संजय रात्रे, गंगा, चंद्रकांत गुप्ता और राजनी कंवर की अहम भूमिका रही.
