स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र का है मामला, कचरे में फेंकी जीवन रक्षक दवाइयाँ, CGMSC रिकार्ड जांच मिलान के बाद एक स्टोर कीपर और दो फार्मासिस्ट को किया गया निलंबित.
इस महंगाई के दौर में जहां मरीज़ महँगी दवाइयों की मार झेल रहा है, उसको राहत पहुचाने शासन द्वारा निःशुल्क सरकारी दवा उपलब्ध कराने लगातार प्रयास किया जा रहा है, तो वहीँ padhe लिखे कर्मचारी जीवन रक्षक दवाइयों को कालातीत होने के पूर्व ही कचरे में फेंक दे रहे हैं.
पूरा मामला जिला बैकुंठपुर के जिला अस्पताल का है जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा
