स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने दिया ये निर्देश

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर- स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज कोविड-19 की राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की समीक्षा बैठक में अधिक से अधिक लोगों की कोरोना वायरस जांच के निर्देश दिए। उन्होंने रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने बिलासपुर, अंबिकापुर और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में लैब की स्थापना के काम में तेजी लाने कहा। श्री सिंहदेव ने प्रवासी मजदूरों की जांच के दौरान कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक तत्काल इलाज मुहैया कराने कहा।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए गांवों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर्स में स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर समुचित जांच की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी जिलों में सर्विलांस के पुख्ता इंतजाम के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त श्री भुवनेश यादव, विशेष सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला और नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री एस.एन. राठौर सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *