सैंकड़ों वर्षो से बोरे बासी खाने वाले लोगो को राजनीति के तहत ज्ञान न दे कांग्रेस

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ के लोगों को बोरे-बासी खाना सिखाने पर कटाक्ष कर कहा है कि 1 मई को श्रमिक दिवस पर मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ को बोरे-बासी खाना सिखा रहे हैं! श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को यह पता होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के लोग सैकड़ों सालों से बोरे-बासी खा रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल, उनकी सरकार और कांग्रेस के लोग जो बोरे बासी खा रहे हैं, वह सियासी ड्रामेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है। श्री साव ने कटाक्ष किया कि सरकार और कांग्रेस के लोग चम्मच से बोरे-बासी खा रहे हैं! यह छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को बिगाड़कर अपमानित करने का काम है और मुख्यमंत्री बघेल, उनकी सरकार व कांग्रेस के लोग इससे बाज आएं। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जो सैकड़ों वर्षो से बोरे-बासी खा रही है, उसे बोरे-बासी खाना सिखाने का काम न करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *