भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल अग्रवाल ने प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला संयोजको से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। प्रदेश संयोजक ने सभी लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना से जारी युद्ध में केंद्र व प्रदेश सरकार का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने व्यापार प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों से प्रदेश के सभी व्यापारियों को कोरोना से बचाव हेतु अपनी दुकानों में अतिरिक्त सावधानी बरतने हेतु जागरुक करने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री जी के आहवाहन पर सभी पदाधिकारियों से PM-CARES कोष में लोगों को सहयोग राशि जमा करने एवं अपने मोबाइल पर केंद्र सरकार के आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की जिलेवार जानकारी ली एवं सभी व्यापारीओं द्वारा अलग अलग संचालित समाजसेवा के कार्यों हेतु उन्हें बधाई दी ।
उन्होंने आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की बात को दोहराते हुए कहा की ‘जान है तो जहान है’, इस बात को स्मरण रखते हुए प्रदेश के हम सभी व्यापारियों को केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश के व्यापारियों को अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों में मास्क/फेस कवर की अनिवार्यता का पालन कराना, ग्राहकों व कर्मचारियों के बीच आपसी दूरी बनवाना, साबुन व सैनिटाइजर से हाथों को साफ रखना आदि आवश्यक बातों का ध्यान रखने हेतु जागरूक करने का आह्वाहन किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेश गुप्ता, नारायण भुसणिया, भागचंद जैन, विवेक दुबे, संदीप अग्रवाल, संदीप दुआ, शुभम अग्रवाल, प्रेम मदान, विशेष गुप्ता जी ,अरुण केसरी, जितेंद्र गोलछा, ओमप्रकाश अग्रवाल, कमलेश मोदी, विष्णु अग्रवाल, कमलेश मोदी, राम कुमार गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, संदीप दुआ , रामनिवास जिंदल, दिलीप गंगवानी, राम खुबवानी , प्रदीप सलूजा, गोपाल केडिया, आशीष जैन, अंशुल सोनी सहित भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश व ज़िला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
