रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि की लेखापर्ची वित्तीय वर्ष (2019-20) वेबसाइट पर उपलब्ध है।
महालेखाकार कार्यालय (लेखा एवं हकदारी) छत्तीसगढ़ रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि की वित्तीय वर्ष 2019-20 का वार्षिक लेखा विवरण (GPF Annual Account Slips) कार्यालय महालेखाकार छत्तीसगढ़ की विभागीय वेबसाईट ( www.ag36g.cag.gov.in) एवं राज्य शासन के वेबसाईट ई-कोष ( www.treasury.cg.nic.in) में अपलोड की गई है।
प्रदेश के सभी अधिकारी और कर्मचारी अभिदाताओं को सूचित किया गया है कि वे अपनी प्रति, उपरोक्त वर्णित वेबसाईट से राज्य शासन से उन्हें प्राप्त आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।