छत्तीसगढ़ में मॉनसून का नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है, और प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते दिन से पानी गिर रहा है। इस दौरान पिछले 24 घंटों के दौरान बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभागों के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण 24 से 26 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही अगले 2 दिनों में उत्तर व दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर सीमांत भारी वर्षा होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने गुरुवार रात तक के लिए कोरिया, कोरबा, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां देर रात तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और मुंगेली जिलों में शुक्रवार सुबह तक कुछ स्थानों पर अचानक बाढ़ आने का खतरा भी जताया है।
तीन दिन मॉनसून दिखाएगा रंग, अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट
24 जुलाई गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां पर अति भारी बारिश के साथ आंधी चलने व बिजली गिरने की आशंका जताई है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए, कई स्थानों पर बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया है।
25 जुलाई शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के लिए बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
26 जुलाई शनिवार के लिए मौसम विभाग ने राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कबीरधाम, दुर्ग, बालोद, कांकेर और बीजापुर जिलों के लिए अति भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है, इस दौरान यहां आंधी आने व बिजली गिरने की भी आशंका है। इसके अलावा विभाग ने प्रदेश के अन्य सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटों का रायपुर शहर का पूर्वानुमान
गुरुवार 24 जुलाई को राजधानी में आकाश में सामान्यतः बादल छाए रहने के साथ एक-दो बार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है।
बीते दिन कहां गिरा, कितना पानी?
बीते दिन की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा वर्षा जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह में 174 मिमी रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बिलासपुर में 118 मिमी, पेंड्रा में 94 मिमी, दुर्ग में 39 मिमी, अंबिकापुर में 34 मिमी, लखनपुर में 33 मिमी, कोरिया में 29.5 मिमी, रायपुर में 18 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। बीते दिन प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया।
महत्वपूर्ण मौसम की विशेषताएं एवं सिनोप्टिक स्थितियां
उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आज 24 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर स्थित था। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक विस्तारित है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके सुपर स्पेक्टर बनने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।
औसत समुद्र तल पर मॉनसून की द्रोणिका अब श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, हरदोई, पटना, जमशेदपुर, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र तक पहुंच रही है। विदर्भ से दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर द्रोणिका बनी हुई है।
