पीलिया की शिकायत मिलने पर विधायक विकास उपाध्याय स्वयं खड़े होकर वार्ड की सफाई करवा रहे हैं

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मुख्य समाचार

18 अप्रैल/ रायपुर कोरोना के चलते लॉक डाउन में रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के माधवराव सप्रे वार्ड और डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड के रायपुरा, आरडीए कॉलोनी,डिपरा पारा,मीरा नगर और डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड के विकास नगर,प्रीतम नगर और वोडाफोन टावर के आस-पास के क्षेत्रों में पहुंचे। यहाँ पहुंचकर विधायक ने वार्ड में साफ-सफाई की स्थिति,पानी की व्यवस्था,जरूरतमन्दों के लिए राशन की व्यवस्था का जायजा लिया। श्री उपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते क्षेत्रवासी अपनी समस्या लेकर कही आ जा नहीं पा रहे थे तो मैं स्वयं उनके पास उनका हाल-चाल जानने पहुंच गया। दोनों वार्डों की जनता से मिलकर वार्ड में साफ-सफाई,पानी और जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए भोजन/राशन व्यवस्था का जायजा लिया और अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
विधानसभा के कुछ हिस्सों में पीलिया की शिकायत मिलने पर विधायक विकास उपाध्याय स्वयं खड़े होकर वार्ड की सफाई करवा रहे हैं और जनता से भी अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखने की बात कह रहे हैं साथ ही क्षेत्रवासियों से उबला पानी पीने की अपील कर रहे हैं। विधायक के साथ आज के इस दौरे में विनोद कश्यप,डेमेंद्र यदु,लीलाधर साहू,गोपाल वर्मा,रितेशसाहू,कन्हैराजा,अक्कसैनिक,मनसुखधृतलहरे,मुकेश,विनय, आकाश शुक्ला,पंकज दीवान,अरुण पांडेय,प्रेम,मोहन व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *