पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रही इंदामरा स्थित अल-अज़ीज़ मस्जिद

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर/राजनांदगांव। इंदामारा स्थित आईबी ग्रुप द्वारा निर्मित अल अजीज मस्जिद ने थोड़े ही समय में बड़ी ख्याति अर्जित कर ली है , अब यह सिर्फ एक धर्मस्थल के रूप में ही नहीं बल्कि पर्यटन स्थल के रूप में भी मशहूर हो रही है देखने वाले तो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (इंदामारा) स्थित मस्जिद को पर्यटक मदीने में दिखाई देने वाली मस्जिद के स्वरुप में देखने लगे हैं रमजान में शुरु होने वाली बेहद खूबसूरत मस्जिद के दीदार को छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश , ओडिशा, और महारष्ट्र आदि राज्यों से लगभग तीन हजार लोग आ चुके है, छत्तीसगढ़ के आलावा समीपवर्ती राज्य के हर वर्ग के लोग आ रहे इसे देखने और गार्डन फाउंटेन का लुत्फ उठा रहे है । सभी इसकी खूबसूरती से प्रभावित है रमजान के पाक मौके पर शुरु होने वाली अल अजीज मस्जिद न सिर्फ राजनांदगाव बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के लिए एक दर्शनीयस्थल बनती जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *