गरियाबंद. फिंगेश्चर तालाब किनारे मिला तेंदुवा का बच्चा। विभाग के कर्मचारियों ने इन दोनों बच्चे का रेस्क्यू कर सुरक्षित अपने पास रख लिया। दरअसल रोजगार गारंटी में काम कर रहे मजदूरों ने तेंदुआ के बच्चे को देखा और इसकी जानकारी पार्क के कर्मचारियों को दी। वन विभाग ने तेंदुआ के बच्चे को सुरक्षित जंगल मे छोड़ा दिया है। यह पूरा मामला फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी का है।