गायत्री परिवार ,कोरोना आपदा सेवा में प्रशासन को साथ दिये

प्रादेशिक मुख्य समाचार

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के निर्देशानुसार एवम कलेक्टर रायपुर के आह्वान पर गायत्री परिवार रायपुर ने 256 कार्यकर्ताओं का,कोरोना आपदा प्रबंधन वाहिनी,का गठन किया गया। गठन के पश्चात निवेदन के साथ 256 लोगो की सूची को जिला कलेक्टर,आयुक्त,सी एम ओ,ज़ोन कमिश्नर आदि स्थानीय निकायों में भेजा गया। जिसका उद्देश्य जिला प्रशासन, नगर निगम,जनपद व नगर पंचायतों के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की सेवा सहायता करना।
सेवा की शुरुआत स्मार्ट सिटी इंडोर स्टेडियम रायपुर में 30 मार्च से एक सप्ताह तक गायत्री परिवार के 50 कार्यकर्ताओ द्वारा लगभग 15000 भोजन पैकेट बनाये गए।
जिला समन्वयक श्री लच्छुराम निषाद ने बताया कि आयुक्त नगरनिगम वीरगॉव के निर्देश पर खाटूश्याम मंदिर समता कालोनी में 45 कार्यकर्ता दो पालियों में एवम आडवाणी विद्यालय वीरगॉव में 16 कार्यकर्ता ने भोजन पैकेट बनाने में कार्य किये। इसी तरह ज़ोन क्रमांक 08 के कमिश्नर के निर्देश पर ए-माँ भोजन सेवा समिति टाटीबंध में लगभग 45 कार्यकर्ता दो पालियों में लगातार सेवा दे रहे हैं।
9 अप्रैल से लगातार गरम भोजन पकाकर स्मार्ट सिटी को देते गए। बाद में गायत्री परिवार को 5 वार्डो में वितरण की जिम्मेदारी दिए गए। जिसके अनुसार प्रज्ञापीठ कुशालपुर से 1200 भोजन पकाकर,सुंदरनगर वार्ड,वामन राव वार्ड,भक्त माता कर्मा वार्ड,डॉ खूबचन्द बघेल वार्ड को देते आये। प्रज्ञा मण्डल खम्हारडीह से 300 भोजन पकाकर नेताजी वार्ड व आसपास जरुरतमंद को वितरण किया गया।
जिला समन्वयक ने बताया कि रायपुर जिला के आरंग,तिल्दा, खरोरा,नवापारा,अभनपुर में भी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर भोजन पकाने,वितरण,भोजन पैकेट बनाना व सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का कार्य कियागया।
इस आपदा प्रबंधन में मुख्यरूप से श्री दिलीप पाणिग्रही छत्तीसगढ़ ज़ोन समन्वयक,श्री सी पी साहू उपजोंन समन्वयक,डॉ. घनश्याम पटेल,अमित डोये,कमल सिंह पैकरा,नीलकण्ठ साहू,श्रीमती उर्मिला नेताम,टी आर साहू,आशीष राय, प्रज्ञाप्रकाश निगम,परमा लाल साहू,राजेन्द्र सिंहा, अश्वन वर्मा,हीरालाल निषाद, डॉ हरिशंकर साहू,चूरामन साहू, मोहित कुरुवंशी,आनन्द श्रीवास्तव, जामवंत पटेल,श्रीमती गीतू शर्मा,बेनीराम,धरमपाल, विजय ध्रुव,बुधारू राम,बसन्त साहू,डॉ हरसेवक,मन्नूलाल साहू,काशीराम, जितेन्द्र यादव,सीताराम,जितेंद्र साहू,सुषमा पटनायक,राजू ,बीआर साहू आदि कार्यकर्ताये सेवा में लगे हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *