जुआरियों से जब्त रकम का गबन: रायपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। पुलिस विभाग में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरक्षकों ने जुए से बरामद रकम को थाने में जमा करने के बजाये गबन कर लिया। यह रकम करीब 12 लाख रुपये थी। हालांकि शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों ने सख्ती दिखाई और आरोपी जवानों को सस्पेंड कर दिया जबकि थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया।

जानकारी के मुताबिक़ जुआ खेल कर लौट रहे जुआरी से 12 लाख रुपये की जब्ती की थी। नियमतः यह रकम पंचनामे के साथ थाने में जमा कराई जाने चाहिए थी लेकिन, इस रकम को हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला ने गबन की नियत से अपने पास रख लिया। ये सभी पुलिसकर्मी इस दौरान नियमित गश्त पर निकले हुए थे।

हालांकि इसकी खबर जैसे ही जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह को लगी, उन्होंने सख्ती दिखाई। एसएसपी ने लिखित आदेश जारी करते हुए माना थाने के प्रभारी यमन देवांगन को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि आरोपी हवलदार और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी के इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *