रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय कल 17 अगस्त को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िला के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्री साय कल 17 अगस्त की सुबह 08 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 10 बजे बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन पहुँचेंगे। एक घंटा यहाँ रुकने के बाद श्री साय 11 बजे पेंड्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 01 बजे पेंड्रा पहुँचकर श्री साय अपराह्न 03 बजे तक पेंड्रा ग्रामीण व सेमरा मंडल इकाइयों की संयुक्त बैठक लेंगे। अपराह्न 03 बजे से 3.30 बजे तक प्रेस से चर्चा करने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री साय मरवाही के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 04 बजे मरवाही पहुँचकर 04.30 बजे से सायं 06 बजे तक मरवाही उत्तर व मरवाही दक्षिण मंडल इकाइयों की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मरवाही विश्रामगृह में जलपान व विश्राम के बाद श्री साय 07 बजे बिलासपुर प्रस्थान करेंगे। श्री साय रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे।