मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का जिले में शुभारंभ, दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगी आवागमन की सुविधा

प्रादेशिक मुख्य समाचार

विधायक नेताम ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को किया रवाना

उतर बस्तर कांकेर । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा बस्तर एवं सरगुजा संभाग के अंदरूनी व दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना’ प्रारंभ की गई है। इसी तारतम्य में जिले में उक्त योजना का आज शुभारंभ किया गया, जिसमें कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर तथा जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, पूर्व सांसद मोहन मंडावी, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विधायक नेताम ने प्रदेश सरकार की इस उत्कृष्ट पहल के लिए जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना से दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा में विस्तार होगा तथा उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। इससे शहरों और ग्रामों के बीच की दूरियां सिमटेंगी। कलेक्टर ने बताया कि इसके तहत वर्तमान में जिले में कुल 05 रूटों में यात्री बसें आज से जो प्रमुख संपर्क मार्गों से होते हुए दूरस्थ विकासखण्डों में चलेंगी। वर्तमान में 05 विभिन्न रूटों में आज से बस संचालित की जा रही है, जिसमें प्रथम रूट में चारामा से आमाबेड़ा (व्हाया चांवड़ी, बड़कछार, लिलेझर, जामबाहरा, बागडोंगरी, पोटगांव, कोदागांव, कुरिष्टिकुर, साल्हेभाट, तुलसी, खड़कागांव, बेलोदी तथा सुकलापा) के बीच बस चलाई जाएगी। इसी तरह कोरर से डौंडी (व्हाया किशनपुरी, सेलेगांव, भोथा, पुरी, आमाडुला, चिहरी, मंगलतराई, बेलोदा, परसोदा, भर्रीटोला) के मध्य बस संचालित की जाएगी। इसके अलावा कांकेर से अंतागढ़ रूट में मर्दापोटी, मलांजकुडूम, गुमझीर, उसेली, नीलझर और बाड़ेजोरी मार्ग में बस चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि कोयलीबेड़ा से आलपरस के बीच ग्राम मरकानार, केसेकोड़ी, डुडरा, गुड़ाबेड़ा, चिलपरस, पानीडोबीर मार्ग पर बस संचालित होगी। इसके अलावा कांकेर से आमाबेड़ा के बीच ग्राम गुमझीर, उसेली, तुमनार, राजपुर, टिमनार, चोंगोड़ी, कुर्रूटोला, भर्रीटोला, कोदागांव, आमाबेड़ा व पीढ़ापाल मार्ग से बस चलाई जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी एवं योजना के नोडल अधिकारी बताया कि भविष्य में 07 अन्य रूटों पर भी बसें संचालित करने की योजना है जो शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *