रायपुर। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर सी.ई.ओ. डॉ. गौरव कुमार सिंह जिला अधिकारियों के साथ आज शाम शहर के मौदहापारा रोड, गुरुनानक चौक, राठौर चौक, रामसागर पारा, बढ़ई पारा, फूल चौक, तात्यापारा, जयस्तंभ चौक, रवि भवन, मालवीय रोड क्षेत्र की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए नियमित मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। इस दौरान रवि भवन, फूल चौक, मालवीय रोड के कई दुकानदार व उनके कर्मचारियों को दुबारा बिना मास्क लगाए पाए जाने की स्थिति पर दुकान सील करने की चेतावनी भी दी गई। कुछ दुकानदार जो निर्धारित समय पर दुकान बंद नहीं किए थे उन्हें भी समझाइश दी गई