हादसा हुआ था. ! इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई थी ! चार श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए थे ! जिस पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था !
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज गोदावरी इस्पात हादसे में पुलिस ने केस दर्ज किया है ! गोदावरी इस्पात प्रबंधन सहित छह लोगों पर केस का मामला दर्ज हुआ है. धरसींवा पुलिस ने लापरवाही और गैर इरादतन हत्या को लेकर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कंपनी के एक्युपायर विनोद पिल्ला,SMS डीवीजन इंचार्ज संजय मुंदड़ा,साइड इंचार्ज राजेश पाल, ठेकेदार रणवीर सिंह,ठेकेदार आरबी यादव के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है !
गौरतलब हो कि गोदावरी इस्पात में रविवार को गर्म मेटल ले जाने वाला लोडर लगभग 15 फीट की ऊंचाई से नीचे काम कर रहे श्रमिकों के ऊपर गिर गया था, जिससे करीब आधा दर्जन श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए थे ! इसमें रणजीत यादव निवासी बिहार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.