अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। श्री दुदावत सुबह 9.40 बजे जिला अस्पताल पहुंचे और प्रत्येक डॉक्टर के कक्ष में जाकर उनकी उपस्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान आठ डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर नहीं पाये गये। जिनमें डॉ.रिचा तिवारी, डॉ.अनिल गुप्ता, डॉ.प्रमोद महाजन, डॉ.ए.के.मैनी, डॉ.के.के. जायसवाल, डॉ.ए.के.कौशिक, डॉ.ए.एस.खान और डॉ.राजीव किशोर शामिल हैं। कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर ने सभी आठ डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने और विभागीय जांच का कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। सहायक कलेक्टर श्री दुदावत ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिये किचन में बन रहे खाने का भी निरीक्षण किया और मरीजों को समय पर खाना देने के निर्देश दिये। श्री दुदावत अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पहले ही कलेक्टर द्वारा मस्तूरी बीएमओ और रतनपुर चिकित्सा अधिकारी को लापरवाही बरतने पर कार्य से पृथक किया गया था। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिले इसके लिये शासन एवं प्रशासन गंभीर हैं और इसके लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।