रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून की समय से पहले दस्तक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में बीते सप्ताहभर से लगातार बारिश हो रही है। रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में देर रात से सुबह तक तेज बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
मौसम विभाग ने रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
बारिश की रफ्तार हो सकती है धीमी
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले सप्ताह से जारी तेज बारिश की गति में अब कमी आने की संभावना है। आज शाम को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए प्रदेशभर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस साल मानसून सामान्य समय से 16 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में दाखिल हो गया है।
दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश
प्रदेश में मई महीने में सामान्य से कई गुना अधिक वर्षा दर्ज की गई है। दंतेवाड़ा में रिकॉर्डतोड़ 2788% ज्यादा बारिश हुई है। यह पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 29 में से केवल चार जिलों में ही औसत से कम बारिश हुई है, जबकि 24 जिलों में औसत से काफी अधिक वर्षा हो चुकी है। गौरला-पेंड्रा-मरवाही जिले के आंकड़े अब तक नहीं आए हैं।
बस्तर संभाग फिर भीगेगा
बस्तर संभाग के सभी जिलों में आज कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में भी एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है। विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
