रायपुर\छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के उप सचिव ने आज यहां बताया कि ओपन स्कूल की परीक्षायें इस वर्ष असाइनमेंट पद्धति से सम्पन्न करायी जा रही हैं। जिन जिलों के परीक्षा केन्द्रों में लॉकडाउन नहीं है उनमें आज दिनांक 25 जुलाई तक कक्षा बारहवीं के 31490 छात्रों को असाइन्मेंट कार्य का वितरण किया गया है, एवं 22825 छात्रों द्वारा असाइन्मेंट जमा किया गया हैं।जिस क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र में लॉकडाउन लागू हो जाता है वहाँ असाइन्मेंट वितरण एवं उत्तरपुस्तिका संग्रहण का कार्य लॉकडाउन के बाद किया जावेगा। असाइन्मेंट वितरण 08 दिन किया जावेगा, लॉकडाउन हो जाने की स्थिति में जितने दिन वितरण हो चुका होगा, उतने दिन 08 दिन में घटा कर बचे हुये दिनों के लिये लॉकडाउन के बाद वितरण किया जायेगा, यही व्यवस्था उत्तरपुस्तिका संग्रहण के लिये भी की जावेगी, लॉकडाउन की अवधि उत्तरपुस्तिका संग्रहण के 02 दिनों की अवधि में शामिल नहीं होगी।कक्षा-दसवीं की परीक्षा के लिये पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 04 अगस्त 2020 से 09 अगस्त 2020 के मध्य किया जावेगा। परीक्षार्थी जिस दिन असाइन्मेंट प्राप्त करेगा, उसे 02 दिन के भीतर परीक्षा केन्द्र में जमा करना अनिवार्य होगा। रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में भी असाइन्मेंट प्राप्त कर जमा किया जा सकेगा।जो छात्र किसी कारणवश अपने परीक्षा केन्द्रों से असाइन्मेंट प्राप्त नहीं कर सकते हैं वे 17 अगस्त 2020 से 22 अगस्त 2020 के बीच राज्य कार्यालय (छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मंडल परिसर, पेंशन बाडा, रायपुर) या छ.ग.राज्य ओपन स्कूल रायपुर की वेबसाईट www.cgsos.co.in पद से असाइन्मेंट डाउनलोड कर के ए-4 साईज के कागजों पर उत्तर लिख कर अपने परीक्षा केन्द्र में 22 अगस्त 2020 तक जमा कर सकेंगे।