महिला स्व सहायता समूह ने किया प्रधानमंत्री राहत कोष में दान

प्रादेशिक

बलौदाबाजार कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट काल मे हर व्यक्ति अपने क्षमता के अनुसार गरीब जरूरत मंद लोगो की सहायता करने में लगें है। इसी कड़ी में आज बालौदाबाज़ार शहर के इंदिरा कॉलोनी में संचालित नारी शक्ति स्वसहायता समूह के सदस्यों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 हज़ार रुपया प्रदान किया। समूह के सदस्यों ने जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक को यह चेक प्रदान किया। इस दौरान महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती डिलेश्वरी वर्मा, सचिव संजू वर्मा एवं ग्याशी साहू, पुष्पा वर्मा, भारती वर्मा, कुसुम धीवर,ममता निर्मलकर, अनुराधा यादव, सरोज साहू, उर्मिला यादव एवं नाजिर अजय त्रिवेदी उपस्थित थे। महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों ने आपस मे मिलकर यह राशि इक्कट्ठा किया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने महिला स्व सहायता समूह की योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस विकट परिस्थितियों में भी आप के द्वारा किया गया सहयोग एक सराहनीय कदम है, जिससे निश्चित ही यह लडाई लड़ने में हम सब को मदद मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *