CG पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी की हालत गंभीर अस्तपाल में भर्ती

प्रादेशिक मुख्य समाचार

अमित जोगी ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है।

कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रविवार को रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जनता कांग्रेस के अध्यक्ष और उनके बेटे अमित जोगी ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है। अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए रेणु जोगी के हालत की जानकारी दी है और लिखा है कि मई का महीना मेरे परिवार के लिए अपशकुन है।

अमित जोगी ने आगे लिखा- आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी है। उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया है। मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था लेकिन अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *