बुजुर्ग महिला किसान ने दिखाया जज्बा,10 हजार रूपए का दिया दान

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर, एक बुजुर्ग महिला किसान राधाबाई सिन्हा ने 10 हजार रूपए की सहयोग राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई है। 85 वर्षीय राधाबाई सिन्हा फिंगेश्वर जनपद के गांव सरगोड़ की है, उन्होंने बताया कि यह मदद उनके पुरखों द्वारा तैयार की गई रामकोठी के धन से की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि रामकोठी छत्तीसगढ़ का अभिनव प्रयोग है, दान की अनूठी प्रथा है। रामकोठी में एकत्रित अनाज (कहीं कहीं धन भी) का उपयोग सार्वजनिक हितों के लिए होता रहा है, खासकर संकट के समय में।
बुजुर्ग किसान महिला ने बताया कि इसी रामकोठी से गांव और परिवार में होने वाले धार्मिक और मांगलिक आयोजन के साथ, जरूरतमंद लोगों की मदद में भागीदारी निभाई जाती है। बुजुर्ग महिला किसान के इस निर्णय में उनके परिवार की भी सहमति रही है। 85 वर्षीय महिला किसान और उनके परिवार की पहल समाज को प्रेरणा देगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *