कोरोना संक्रमण की वजह से जारी लाकडाऊन के चलते उतपन्न समस्या गरीब मजदूर रोज कमाकर खाने वालों सहित बहुत से ऐसे बाहरी मजदूर जो राजधानी में मेहनत मजदूरी करने आये थे ऐसे सभी लोगो को चिन्हांकित कर उनके लिए भरपेट गरम भोजन पैकेट की व्यवस्था हेतु अलग अलग क्षेत्रो में टीम बनाकर भोजन पैकेट वितरित किये जा रहे है जरूरत मन्दों को कच्चा राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा दीनदयाल रसोई के माध्यम से रायपुर शहर के मजदुर वर्ग,दिहाडी एवं रोजी मजूरी वालो के क्षेत्रों जैसे सोनडोगरी बस्ती,टिकरापारा एरिया, फाफाडीह, अशोका रत्न के पास की बस्तियां, बौद्ध विहार अशोक नगर गुढियारी तेलीबांधा बस्ती रामनगर सहित अन्य मोहल्लों में जरूरतमंदों के बीच व एकता अस्पताल नारायणा अस्पताल सहित आस पास के अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों के लिए उन तक पहुचकर वालेंटियर के माध्यम से भोजन वितरित किये जा रहे।
टीम हेल्प डेस्क के अमरजीत सिंग छाबडा, किशोर महानंद, सुब्रत चाकी,अमित मैशेरी, मखमूर खान,रितेश मोहरे, गोविंदा गुप्ता, अनूप खेलकर लगातार इस पूरी व्यवस्था में लगे है भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन ने इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टीम हेल्प डेस्क से चर्चा कर सेवा कार्य की बधाई दी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू,प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल अंजय शुक्ला छगन मूंदड़ा कन्हैया लाल छुगानी, डॉ कमलेश्वर अग्रवाल संजय जैन, का सहयोग भोजन व्यवस्था के दौरान मिल रहा है। भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय सहित लोकेश कावड़िया पुरन्दर मिश्रा ने निरीक्षण कर सेवा कार्य का जायजा लिया|
