10 मार्च को मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त

प्रादेशिक मुख्य समाचार

आखिरकार छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की राशि की पहली किस्त मिलने की‌‌ तारीख का अंतिम ऐलान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने‌ प्रदेश में मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि 1000 रुपए देने की तिथि तय कर दी‌ है। सरकार ने 10 मार्च को राशि देना का फैसला कर लिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में बटन दबाकर पैसा डालेंगे।

8 और 7 मार्च के बाद अब 10  तारीख तय

महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश की पात्र महिलाओं को पहली किस्त की राशि देने की तारीख 8 मार्च तय की गई थी। माना जा रहा था कि इस दिन पीएम मोदी के दौरे के दौरान प्रदेश की महिलाओं को योजना की राशि उनके खातों में दी जाएगी। उसके बाद सरकार ने तारीख बदलते हुए उसे 7 मार्च कर दी। इस दिन माना जा रहा था कि पीएम मोदी वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके खातों में पैसे डालेंगे। लेकिन राज्य सरकार ने दिनांक परिवर्तित करते हुए अब 10 मार्च को महिलाओं के खाते में योजना की राशि की पहली किस्त भेजने का निर्णय किया है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है।

वर्चुअल मध्यम से पीए मोदी का रायपुर में कार्यक्रम

10 मार्च छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करेंगे। इस दिन महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को मिलने वाली 12000 रुपए सालाना राशि की पहली किस्त 1000 रुपए प्रदेश की महिलाओं के खाते में सीधे भेजी जाएगी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की महिलाओं से वर्चुअल चर्चा भी करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *