शिक्षा विभाग में सामने आये घोटाले गंभीर, कारवाई करे सरकार : भाजपाध्यक्ष

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने लॉकडाउन में प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को घर बैठे शिक्षा देने के लिए शुरू की गई ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ योजना में भारी फर्जीवाड़ा सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस सरकार की नीति, नीयत और कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला है। श्री उसेंडी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई जैसे भविष्य निर्माण के क्षेत्र में भी कांग्रेस की सरकार घोटाले से बाज नहीं आ रही है, इससे अधिक दुखद और क्या हो सकता है?।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री उसेंडी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाक के नीचे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा फर्जीवाड़ा कर समग्र शिक्षा अभियान को पलीता लगाये जाने की ख़बरें सामने आयी है। इस योजना की वेबसाइट लॉन्च हुए महीना भी नहीं हुआ था और उसमें 28 करोड़ विजिटर्स के फायदा उठाने की जानकारी है। श्री उसेंडी ने कहा कि इन विजिटर्स के मोबाइल नंबर्स के नाम पर जो डिजिट दर्ज किए हैं, वे नंबर्स ही इस फर्जीवाड़े का भांडा फोड़ रहे हैं। यह हैरत की बात है कि जिस योजना को 07 अप्रैल को मंजूर किया गया, उसकी वेबसाइट उससे पहले 03 अप्रैल को ही लॉन्च कर दी गई! कोरोना महामारी के संकटकाल में भी प्रदेश सरकार इस तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम देकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *