बजट के बुस्टर से मजबूत होगी अर्थव्यस्था-लाभचंद बाफना

प्रादेशिक मुख्य समाचार

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा-जब करोना की वजह से पूरा विश्व आर्थिक मंदी से जुझ रहा है तब भारतीय अर्थव्यस्वथा के लिए निर्मला सीतारमन जी द्वारा प्रगतिशील व उदारवादी बजट पेश करना भारतीय अर्थव्यवस्था में बुस्टर डोज की तरह काम करेगा। इस बजट के पश्चात् निश्चित रूप से भारतीय अर्थव्यवस्था फाइब ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जायेगी । देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी व वित्त मंत्त्री निर्मला सीतारमन जी बधाई के पात्र हैं ।
लाभचंद बाफना ने कहा-यह बजट आर्थिक समवृद्धियों का बुस्टर डोज है । यह देश की आर्थिक व्यवस्था व मेक इन इंडिया के लिए संजीवनी बुटी साबित होगा । इस बजट में किसी भी प्रकार का करारोपण नहीं किया गया है । यह बजट का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है । जो देश भर के व्यापारियों को व्यापार करने के लिये अधिक सुविधा देगा । स्वास्थाय, इंफ्राराइंट्रकचर, एम.एस.एम.ई., रेल, रियल स्टेट, कारपेरेट आदि सेक्टर में महत्वपूर्ण घोषणायें की गई है । जिससे देश भर में रोजगार के नये आयाम स्थापित होगें । टैक्स, आडिट की सुविधा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करके मझोले इंस्ट्रीज सेक्टरों को राहत पहुंचायी गई हैं । बजट में कारपोरेट टैक्स में राहत व डिविडेंट टैक्स हटाया जाना उल्लेखनीय कदम है ।
एम.एस.पी. जारी रहने का संकल्प दुहराते हुये वित्त मंत्री ने कृषि सुधारों व राहत की घोषणा करके विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को बेनकाब किया । यह बजट सर्वथा कल्याणकारी व आर्थिक संवृद्धि के लिये वास्तव में संजीवनी बुटी है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *