समर्थकों से देश की सुरक्षा नहीं होगी और विकास का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
अमित शाह ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नामांकन के पहले एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि श्री सिन्हा के प्रयास से पूर्वांचल विकास की राह पर दौड़ पड़ा है। विकास से वंचित गाज़ीपुर में चौतरफा प्रगति हुई है। उन्होंने किसानों एवं गरीबों को मिले लाभों का उल्लेख किया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह के कार्यकाल में आतंकवादी भारत में घुसकर हमला करते थे और जवानों के सिर काट कर ले जाते थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने उड़ी में हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की और पुलवामा के बाद पाकिस्तान के अंदर घुस कर बालाकोट में आतंकवादियों का सफाया कर दिया। 40 जवानों की तेरहवीं के दिन बदला ले लिया।
उन्होंने कहा कि लेकिन बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक के बाद दो जगह मातम छाया हुआ था। पाकिस्तान में रोना पीटना हो रहा था तथा बुआ भतीजे और राहुल गांधी के चेहरे का नूर उड़ा हुआ था। क्या आतंकवादी उनके रिश्तेदार थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति है कि सीमा पार से गोली आएगी तो हमारा गोला जाएगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन श्री राहुल गांधी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में टुकड़ा टुकड़ा गैंग है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो देश को सुरक्षित रख सके, उसी को वे वोट दें। बुआ भतीजे को हरायें।
पूर्वांचल की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक गाज़ीपुर के लंका मैदान में पंद्रह हज़ार से अधिक लोगों की विशाल जनसभा में केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ब्रजेश पाठक, जय प्रकाश निषाद, घोसी, बलिया लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त एवं हरिनारायण राजभर, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर आदि भी मौजूद थे।
