राहुल बाबा और बुआ-भतीजा मिलकर जातिवाद की राजनीति की : अमित शाह

राष्ट्रीय

की अवधि में 55 सालों तक राहुल बाबा की चार पीढ़ियों ने शासन किया, बुआ-भतीजा और राहुल बाबा की टोली ने जातिवाद की राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं किया है।
उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। 10 सालों तक कांग्रेस की सरकार थी, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, सपा-बसपा समर्थन करते थे। 10 सालों के दौरान पाकिस्तान से आलिया मालिया जमालिया, जिसका जी चाहे अंदर घुस आते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे, मौनी बाबा के मुंह से उफ तक नहीं निकलता था।”
शाह ने कहा, “आपने मोदी की सरकार बना दी, अभी पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान ने तनिक भी देर नहीं की, सीमा पर सेना और तोपें बिछा दीं, क्योंकि उनको डर था कि सर्जिकल स्ट्राइक न हो। मोदी जी भी छप्पन इंच की सीना दिखाए हुए उन्होंने वायुसेना को हुकुम किया और हमारे वायुसेना के जवान पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादी को उड़ा दिए।”
शाह ने कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “उमर अब्दुल्ला राहुल बाबा का साथी है, जो कश्मीर को अलग करना चाहता है। राहुल बाबा एंड कंपनी कहती है कि देशद्रोह की धारा खत्म करेंगे। सुन लो जब तक भाजपा है, देशद्रोही जेल में होंगे। मोदी सरकार न भी रही तो भी कश्मीर को अलग नहीं होने देंगे।” बता दें कि फतेहपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान पांचवें चरण में छह मई को होना है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *