अपनी कूटनीति से पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया है।भाजपा अध्यक्ष गुरुवार को मध्यप्रदेश के राजगढ संसदीय क्षेत्र के ब्यावरा में एक चुनावी सभा काे संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मसूद अजहर ने कई बम धमाके कराये, लेकिन उसे कोई अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित नहीं करा पाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भारत माता के टुकड़े करने के नारे लगाने वालों को जेल में डाल दिया। अब राहुल गांधी कहते हैं कि वो देशद्रोह की धारा ही हटा देंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे नेता हैं जिनकी राह देश की जनता 70 साल से देख रही थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस गरीबों की बात करती है। इनके परिवार ने 55 साल तक देश में राज किया और सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दिया।
चुनावी सभा के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला किया । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरु की, लेकिन मध्यप्रदेश के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता, क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों की सूची नहीं भेजते। शाह ने कहा कि अगर सरकार सूची नहीं भेजेगी, तो कोई और तरीका निकालना हाेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शायद जनता परिवर्तन चाहती थी, इसलिए वोट भाजपा को ज्यादा दिए, लेकिन सीटें कम दीं। शिवराज सिंह सरकार ने प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम किया !