में कमी नहीं छोड़ी है। इस बार वह पूरे पिछड़े समाज को चोर कहने लगे हैं। मुझे गाली दो मैं बर्दाश्त कर लूंगा, अगर चौकीदारों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को चोर कहा, तो बर्दाश्त नहीं करूंगा।”
पीएम मोदी ने कहा कि जब सरकार में दम होता है तब नेता नहीं बोलते, फौजियों की उंगलियां बोलती हैं। अब हमला होने के बाद हम घर में घुसकर मारते हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक दलों को तकलीफ हो रही है। जवानों के पराक्रम पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन ये चौकीदार उन्हें कभी सफल नहीं होने देगा।
उन्होंने कहा कि परिवार व्यवस्था भारत की ताकत है, देश का गौरव है। भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, महात्मा फुले, बाबा साहेब, सरदार पटेल, वीर सावरकर इन सबका विस्तृत परिवार था। यही परिवार हमारी प्रेरणा है!