सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट के करीब दो सप्ताह के बाद आम लोगों को बड़ी राहत दी है. पेनकिलर से लेकर एंटीबायोटिक्स समेत 70 जरूरी दवाओं के दाम को कम करने का फैसला लिया गया है. इससे आम लोगों के लिए कई बीमारियों का इलाज कराना सस्ता होने वाला है.
एनपीपीए की हालिया बैठक में हुआ फैसला
नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) की हालिया बैठक में कई जरूरी दवाओं के दाम कम करने का ये फैसला लिया गया. सरकार ने एनपीपीए की बैठक में लिए गए फैसले को इस सप्ताह आधिकारिक रूप से अधिसूचित कर दिया. एनपीपीए देश में बिक रहीं उन जरूरी दवाओं के दाम को रेगुलेट करती है, जिनका विभिन्न बीमारियों के इलाज में आम लोग इस्तेमाल करते हैं. बैठक में 70 दवाओं और 4 विशेष दवाओं के दाम को कम करने का फैसला लिया गया.
सस्ती होने जा रही हैं ये दवाएं
एनपीपीए ने इस बैठक में जिन 70 दवाओं के दाम कम करने का फैसला लिया, उनमें दर्द निवारण की दवाएं यानी पेनकिलर, एंटीबायोटिक्स, बुखार, इन्फेक्शन, डायरिया, मांसपेशियों के दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट समेत कई लाइफ स्टाइल बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं. उनके अलावा एनपीपीए ने 4 स्पेशल फॉर्मूलेशन वाली दवाओं के दाम को भी कम करने का फैसला लिया.
पिछले महीने कम हुए इनके दाम
इससे पहले सरकार ने जून महीने में भी कई जरूरी दवाओं के दाम को कम किया था. एनपीपीए ने जून में हुई अपनी 124वीं बैठक में आम इस्तेमाल की 54 दवाओं और 8 स्पेशल दवाओं के दाम कम किए थे. एंटीबायोटिक, मल्टी विटामिन, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी दवाओं के दाम पिछले महीने भी कम किए गए थे. उनके अलावा कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी सस्ती की गई थीं.
करोड़ों आम लोगों को होगा सीधा फायदा
जरूरी दवाओं के दाम कम करने से देश में करोड़ों लोगों को सीधा फायदा होने वाला है. करोड़ों लोग विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए पेनकिलर से लेकर एंटीबायोटिक्स जैसी दवाएं खरीदते हैं. सरकार का यह फैसला पिछले महीने पेश हुए बजट के लगभग दो सप्ताह बाद आया है. सरकार से उम्मीद की जा रही थी कि वह दवाओं के दाम को फिफायती बनाने की दिशा में पहल जारी रखेगी.