नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला: 125 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव पास, जानें कब से लागू होगी योजना

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

पटना। चुनाव से पहले बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के प्रस्ताव पर आज नीतीश कैबिनेट में मुहर लग गई। शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम विद्युत उपभोक्ता सहायक योजना का एजेंडा पास हो गया है। एक अगस्त से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। जिसके लिए 2025-26 के लिए 3797 करोड़ का बजट रखा गया है। इस योजना से एक करोड़ 86 लाख 60 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

नीतीश सरकार के इस फैसले के बाद अब बिहार के लोगों को इसी महीने से 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं को एक अगस्त से आने वाले जुलाई के बिल का भुगतान नहीं करना होगा। अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घर की छतों पर सौर उर्जा संयंत्र भी लगेगा। गरीब परिवार का पूरा खर्च सरकार देगी। अन्य लोगों को भी सरकार मदद देगी। बिहार में पहली बार लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। 125 यूनिट के बाद प्रति यूनिट बिजली की दर क्या होगी, इस पर मंथन शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया था कि हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब जुलाई माह के बिल से ही सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

बीते मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य में अगले 5 सालों में 1 करोड़ नई नौकरियों और रोजगार के अवसर तैयार किए जाने के लिए उच्च स्तरीय समिति के गठन को मंजूरी मिली थी। इस समिति की अध्यक्षता विकास आयुक्त करेंगे।

बैठक में कुल 30 एजेंडों को मंजूरी दी गई थी। इनमें एक महत्वपूर्ण फैसला वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में लगे बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों को सालाना मानदेय के अलावा अतिरिक्त 6,000 रुपए दिए जाने का ऐलान हुा था। इसके लिए सरकार ने 51 करोड़ 68 लाख 40 हजार रुपए के खर्च की स्वीकृति दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *