कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 375 करोड़ रुपये की नकदी, सामान जब्त

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को धन और प्रलोभन से मुक्त रखने के लिए उसकी सतर्कता से राज्य में इस बार चुनाव अभियान के दौरान कुल 375 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामान जब्त किये गये हैं।
आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह बरामदगी पिछले चुनाव के दौरान इसी तरह की कार्रवाई में जब्त की गयी नकदी, नशीले पदार्थों तथा अन्य सामान की तुलना में 4.5 गुना अधिक है।
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद 288 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
खनिज सम्पदा, सांस्कृतिक विरासत और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कारोबार तथा विनिर्माण उद्योग की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को होगा और मतगणना 13 मई को कराई जाएगी।
आयोग ने बताया कि इस बार उसके सतर्कता अभियान के चलते कल तक 147.46 करोड़ रुपये नकद, 84 करोड़ रुपये मूल्य की 22.27 लाख लीटर शराब, 23.7 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 96.6 करोड़ रुपये के रत्न तथा 24.21 करोड़ रुपये मूल्य के प्रलोभन के सामान बरामद किए गए हैं। इनका कुल मूल्य 375.61 करोड़ रुपये है।
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में इसी तरह करीब 84 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामान जब्त किए गए थे।
आयोग ने राज्य में चुनाव प्रचार अभियान के दौर में चौकसी के लिए 146 व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। पूरे राज्य में 81 विधानसभा क्षेत्रों को व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है ।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रलोभन के वितरण पर कड़ी निगरानी और जीरो टॉलरेंस पर जोर दिया।
आयोग का कहना है कि अभियान के रूप में कर्नाटक में की गयी जब्ती की कार्रवाइयां उत्साहजनक हैं। निष्पक्ष चुनाव संबंधी सतर्कता के तहत कार्रवाई में बेंगलुरु में भारी मात्रा में शराब की जब्ती और कोलार जिले के बंगारापेट एसी में 4.04 करोड़ रुपये की नकदी की जब्ती गयी। इसी तरह हैदराबाद में अवैध रूप से अल्प्रोजोलम बनाने वाली लैब पर छापेमारी और एनसीबी द्वारा की गई ट्रेल मैपिंग, बीदर जिले में 100 किलोग्राम गांजा जब्त कलाबुर्गी, चिमंगलूर और अन्य जिलों से साड़ियां और खाने के किट जब्त किए गए हैं। बैलहोंगल और कुनिगल और अन्य एसी से बड़ी संख्या में प्रेशर कुकर और रसोई के उपकरण भी जब्त किए गए।
बीदर जिले के गांधीगंज थाने में गांजा और बेलगावी जिले के बैलहोंगल एसी में प्रेशर कुकर की जब्ती, सावदत्ती एसी के एक गोदाम से 1000 से अधिक सिलाई मशीन जब्त की गयी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *