इतिहास में पहली बार इतना हुआ भाव, अचानक बढ़ी सोने की उछाल
नई दिल्ली. सोने के दाम में तेजी बनी हुई है। अब सोने के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं और आज सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। एक ही दिन में सोने की कीमतों में 900 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई है, जिसके कारण सोने की कीमत अब तक के अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी है और इसके साथ ही सोना अब 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी भारी तेजी देखने को मिली है।
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार 4 मई को सोने का भाव में 900 रुपये से ज्यादा की तेजी आई। सोने के दाम आज 940 रुपये बढ़ गए। सोने के दाम में 940 रुपये के उछाल के साथ ही इसके दाम 62 हजार रुपये के पार हो गए हैं। अब प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 62,020 रुपये हो चुकी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। चांदी की कीमत में 660 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी के साथ ही अब चांदी के दाम 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल रात की तेजी के बाद घरेलू बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया।’’