HRD हिंदू रक्षा दल ने हिंदुस्तान निर्माण दल से निकाय चुनाव गाजियाबाद में उतारे 13 प्रत्याशी एवं लोनी से मेयर पद के लिए भी अंजलि चंदेल को प्रत्याशी के रूप में उतारा

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

हिंदू रक्षा दल के जिला संयोजक आशीष मिश्रा बोले के 13 प्रत्याशी नगर निगम पार्षद व एक मेयर पद को चुनाव जीता कर विजय बनाऊंगा

दिल्ली: हिंदू रक्षा दल के जिला संयोजक आशीष मिश्रा बोले सभी प्रत्याशियों को चुनाव जीता कर विजय बनाऊंगा हिंदू रक्षा दल हिंदुस्तान निर्माण दल संगठन हमेशा हिंदुत्व के लिए कार्यकर्ता चला आ रहा है। हिंदू रक्षा दल हिंदुस्तान निर्माण दल से 13 प्रत्याशी नगर निगम पार्षद के पद व एक मेयर पद

नगर निगम गाजियाबाद से गढी सब्लू-32 सुमित, राजीव गार्डन-10 सोनू , राजनगर -3 भावना, नवीन कुंज-31 हरीश, डासना-07 प्राची, पंचशील-29 अश्विनी नागर, गरीमा गार्डन’64 लतेश चौधरी, अमित बिहार-19 नंदकिशोर मिश्रा, गगन विहार-5 श्रीमती भारती, महरौली-24 विनोद कुमार, सभी प्रत्याशी मेहनत कर रहे हैं। साथ ही हिंदू रक्षा दल परिवार समस्त प्रत्याशियों के साथ है। हिंदुत्व को साथ लेकर चलने वाला मात्र एक संगठन हिंदू रक्षा दल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *