खट्टी पालक का सुना है कभी नाम? स्वाद के साथ सेहत के लिए फायदे भी जान लें

मुख्य समाचार स्वास्थ्य

पालक के फायदों के बारे में तो खूब जानते होंगे लेकिन क्या कभी खट्टी पालक के बारे में सुना है। इसे अंग्रेजी में सॉरेल कहते हैं। पालक की तरह दिखन वाले इसके पत्ते छोटे हरे और हल्के से रोएंदार होते हैं। पहाड़ी इलाकों पर ये आराम से उग जाते हैं और जंगली घास की तरह जाने जाते हैं। लेकिन इन हरे पत्तों की सब्जी और चटनी मजेदार बनती है। सबसे खास बात कि पालक की तरह दिखने वाले ये पत्ते बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं खाने चाहिए, नुकसानदायक हो सकते हैं। जान लें खट्टी पालक के फायदे।

सॉरेल यानी खट्टी पालक में होते हैं ढेर सारे न्यूट्रिशन

इन पत्तों में कैलोरी, कार्ब्स, फाइबर और विटामिन सी रिच होता है। वहीं मैग्नीशियम, विटामिन ए, कॉपर, आयरन, पोटैशियम, विटामिन बी6 भी होता है। साथ ही फास्फोरस और राइबोफ्लेविन की मात्रा भी पाई जाती है।

इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है खट्टी पालक

सॉरेल यानी खट्टी पालकर में विटामिन सी की मात्रा काफी ज्यादा होती है। जिसकी वजह से सॉरेल इन्फ्लेमेशन से फाइट करने और इम्यून फंक्शन को चलाने में मदद करेगी।

ब्लड शुगर लेवल को भी करता है कंट्रोल

हाई फाइबर कंटेट होने की वजह से सॉरेल ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता है। और रेगुलेट करता है।

हार्ट हेल्थ के लिए भी सही

एक कप सॉरेल के पत्ते में 33 ग्राम डेली वैल्यू का मैग्नीशियम होता है। वहीं एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर रिच होने की वजह से ये हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है।

हाई ब्लड प्रेशर के लिए बढ़िया

एनिमल स्टडी में पाया गया है कि सॉरेल हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है।

बॉडी डिटॉक्स करने में मदद

सॉरेल में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है। साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवेनॉएड्स होते हैं। सॉरेल की ताजी पत्तियों का रस पीने से टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं। लेकिन ताजी पत्तियों का रस 4-5 ग्राम से ज्यादा भूलकर भी नहीं लेना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *