अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय पिछले महीने गोविंदा के पैर में गलती से गोली लग गई थी. इसमें उनका पैर जख्मी हो गया. हादसे के बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. वहीं अब इस मामले को 1 महीना पूरा हो गया है. अब 1 महीने बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने दीपावली पार्टी में एक्टर के हेल्थ का लेकर अपडेट दिया है. साथ ही बताया कि उनका पैर अब कैसा है, जिस पर गोली लगी थी.

बता दें कि सुनीता आहूजा और उनकी बेटी का दीपावली पार्टी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों खूबसूरत एथनिक ड्रेस पहने नजर आ रहीं हैं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा कि गोविंदा की तबीयत अब कैसी है.
पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा, ‘उनका पैर अब बिल्कुल ठीक है. गोविंदा अपने घर पर आराम कर रहे हैं. बता दें कि पिछले महीने गोली लगने के बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब गोविंदा पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.
150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा
गोविंदा बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिनके हाथ डांस से लेकर कॉमेडी और एक्शन तक मजबूत हैं. 90 के दशक में गोविंदा ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. उनकी फिल्में उनके नाम से ही सुपरहिट हो जाती थीं. उन्होंने अपने करियर में 166 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
हालांकि, गोविंदा काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. पिछले महीने पैर में चोट लगने के बाद गोविंदा घर पर आराम कर रहे हैं. गोविंदा अक्सर रियलिटी शोज में नजर आते रहते हैं. गोविंदा आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2021 में आई फिल्म ‘बंदा ये बिंदास है’ में नजर आए थे.
